गंगापार, मई 28 -- जलनिगम के बेतरतीब पाइपलाइन के चलते गांव की नहर में कूड़े का ढेर इकट्ठा होने से मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मांडा क्षेत्र के बरहाकला गांव में आईपीएस पब्लिक स्कूल के समीप नहर में कूड़ा करकट इकट्ठा होने से विद्यालय के छात्रों शिक्षकों व मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। नहर की पुलिया के नीचे पेयजल समूह की पाइप के चलते नहर में दूर दराज से बहकर आया कूड़ा रुक जाता है, जिससे मोहल्ले में कूड़े का ढेर जैसा लग जाता है। हरि शंकर पटेल सहित तमाम लोगों ने इस संबंध में जलनिगम के अधिकारियों व जेई को शिकायती पत्र देकर नहर के नीचे स्थित पेयजल की पाइप लाइन को जलस्तर से थोड़ा ऊपर या नीचे करने की मांग की है, ताकि नहर के पानी में अवरोध न हो और कूड़े का ढेर मोहल्ले में न रुकने पाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...