कौशाम्बी, नवम्बर 18 -- बेनीराम कटरा तिराहे पर दो दिन से है समस्या, जिम्मेदार मौन फोटो- सरायअकिल, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड नेवादा के बेनीराम कटरा तिराहे पर पाइपलाइन में दो दिन से लीकेज हो गया है। लीकेज ठीक नहीं करने पर आपूर्ति के दौरान तिराहे से लेकर बैंक तक जलभराव हो गया। इससे आने-जाने वाले लोगों को तो कठिनाई हो ही रही है दुकानदारों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदार हैं कि पाइप लाइन का लीकेज बनवाने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। बेनीराम कटरा तिराहा ग्रामसभा बसुहार अन्तर्गत आता है। तिराहे पर जलापूर्ति के लिए जलनिगम द्वारा बिछवाई गई पाइप लाइन में सोमवार की सुबह छोटा लीकेज हो गया। लीकेज की अनदेखी करने पर शाम को जलापूर्ति के दौरान तिराहा से लेकर बैंक तक सड़क किनारे जलभराव हो गया। इसके चलते लोगों को आने-जाने में कठिनाई का सामना कर...