फतेहपुर, नवम्बर 10 -- बहुआ। एक वार्ड के दो स्थानों में धड़ाम जलनिकासी को सुधारने की हरी झंडी मिल गई है। मोहल्लों में नाले नालियों के पानी से जलभराव की समस्या से बाशिंदो को निजात मिलेगी। सीवरेज एवं जलनिकासी योजना से 1.04 करोड़ से निर्माण होगा। शासन से प्रथम किश्त के रुप में 50 लाख की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो के मोहल्ला गांधी नगर के बहुआ चौराहा से बांदा सागर मार्ग व फुन्नू की दुकान से संतोष लोधी की दुकान तक जलभराव की समस्या बरकरार रहती है। बारिश के दिनों में समस्या गंभीर होने से बाशिंदे परेशान होते आ रहे है। सड़कों तक नाले नालियों और बारिश से जलजमाव की परेशानी से निकलना तक दुभर होता था। जिसको लेकर नगर पंचायत ने प्रस्ताव बनाकर भेजा था। जिसको व्यवस्थित कराने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। बहुआ चौराहा से बां...