मऊ, मई 15 -- मऊ। नगर पंचायत दोहरीघाट के वार्ड दो नवापुरा अहिरौटी में जलनिकासी और सफाई बड़ी समस्या है। वार्ड के लोगों को मूलभूत सुविधाओं की कमी है। इससे लोगों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इंटरलॉकिंग सड़क कहीं टूटी है तो कहीं पर कच्ची बनी है। साथ ही नाली की समस्या से भी लोग परेशान हैं। बुधवार को जब बोले मऊ 'हिन्दुस्तान' टीम वार्ड में पहुंची तो वार्ड के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को अवगत कराया। दोहरीघाट नगर पंचायत के वार्ड दो नवापुरा अहिरौटी की आबादी लगभग छह सौ है। वार्ड के विनोद सोनकर ने बताया कि इस बार्ड की सबसे बड़ी समस्या जलनिकासी और सफाई है। जलनिकासी की व्यवस्था न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों के घरों का पानी आसपास के खाली प्लाटों में जमा हो रहा है इससे अधिक दिन तक पानी जमा होने के कारण दुर्गंध और ...