बाराबंकी, अप्रैल 21 -- रामनगर। तहसील के भैरम पुर गाँव में घुसते ही सड़क के दोनों तरफ गंदगी का ढेर लगा हुआ है। गांव में पानी के निकासी के लिए नाली न होने से ग्रामीण परेशान हैं। कच्ची नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति चांदपुर की है। उक्त गांव में सड़क पर पानी भरा हुआ है। गाँव की मुख्य नाली के साथ अन्य नालियां भी गंदगी से पटी हुई है। इसी प्रकार साधारणपुर गाँव के अंदर जल निकासी की व्यवस्था न होने से मामूली बरसात में भी सड़क पर ही जल भराव होता है। इसे लेकर ग्रामीण परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...