गाजीपुर, दिसम्बर 17 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के फुली गांव में राजभर बस्ती से आलमगंज को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर जलजमाव की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। लोगों के घरों से निकलने वाले गंदे पानी की उचित निकासी न होने के कारण सड़क पर लगातार पानी भरा रहता है। इससे आनाजाना दूभर हो गया है। खासतौर पर महिला और स्कूल जाने वाले बच्चों को दिक्कतें ज्यादा झेलनी पड़ती है। जलजमाव होने से सड़क पर फिसलन भी हो गई है जिसके कारण आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इस स्थिति को लेकर आक्रोश है। गांव के हरेंद्र यादव, मोहम्मद हामिद व इंद्रमणि राजभर ने बताया कि बरसात के समय लगभग 200 मीटर तक सड़क पर जलजमाव हो जाता है, जिससे लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। बिना बरसात के भी जलभराव बना रहता है और लोग गिरकर घायल हो जाते ह...