अयोध्या, अप्रैल 18 -- मवई, संवाददाता। पटरंगा थाना क्षेत्र के खड़पिपरा गांव में गुरुवार को जलनिकासी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। विवाद में तीन लोग घायल हो गए।खड़पिपरा गांव निवासी आशाराम मौर्य पुत्र ज्वाला प्रसाद के घर वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारियां चल रही है। परिवार कार्यक्रम को लेकर व्यस्त है। गुरुवार शाम को पड़ोसी गोविंद गुप्त पुत्र रंगीलाल ने अचानक आशाराम के दरवाजे से नाली खोदना शुरु कर दिया। जिसका आशाराम ने विरोध किया। दोनों के बीच में नोक-झोंक शुरु हुई। गोविंद पक्ष के लोगों ने आशाराम पर लाठी से हमला कर दिया। दोनों पक्ष में चली लाठी से तीन लोग घायल हो गए। उपनिरीक्षक नरेंद्र यादव ने बताया जलनिकासी को लेकर विवाद हुआ था। एक पक्ष से दो व दूसरे पक्ष से गोविंद घायल है। सभी को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी मवई भेजा गया है। सीएचसी मवई के चि...