भभुआ, दिसम्बर 12 -- बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड की ओर से कराया जाएगा नालों का निर्माण, प्रक्रिया पूरी करने में जुटे अधिकारी जब भी होती है बारिश शहर के कई मुहल्लों व घरों में घुस जाता है पानी मुख्य पथों, कई कार्यालय परिसर और मुहल्लों में भी होता है जलजमाव 25 वार्ड हैं नगर परिषद क्षेत्र में 70 हजार अधिक है आबादी (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहरवासियों को जलजमाव से मुक्ति दिलाने की दिशा में नगर विकास एवं आवास विभाग ने पहल शुरू कर दी है। शीघ्र ही तीन बड़े नालों का निर्माण शुरू कराया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, राज्य योजना से 11 करोड़ 70 लाख 23 हजार 100 रुपए की स्वीकृति विभाग से मिली है। वार्ड 18 में कैमूर स्तंभ से बबुरा पेट्रोल पंप तक आरसीसी नाला निर्माण के लिए 67219900 रुपए, जगजीवन स्टेडियम गेट से एकता चौक तक आ...