फतेहपुर, नवम्बर 27 -- फतेहपुर। शहर के प्रमुख बाजारों में होने वाली जलभराव की समस्या से लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। हर साल बारिश के समय होने वाले जलभराव के कारण यहां आने वाले लोगो के साथ ही दुकानदारों को भी खासी परेशानियां उठानी पड़ती थी। जिसके चलते लोगो में खासा रोष दिखाई दे रहा था। इसके बावजूद लोगो को समस्याओं से राहत नहीं मिल पा रही थी। दुकानदारों संग खरीददारों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने खबर का प्रकाशन किया था। जिस पर नगर पालिका द्वारा ठठराही में नाले का निर्माण कराना शुरू कर दिया गया। 'हिन्दुस्तान' द्वारा 'बोले फतेहपुर' की चल रही मुहिम के तहत दो सितम्बर के अंक में 'जलभराव हर साल...नालें की सफाई या पैसों की' नामक शीर्षक के साथ जलनिकासी ने होने के कारण लोगो को होने वाली समस्याओ...