भभुआ, अक्टूबर 5 -- रोड जाम करने पर जेसीबी लेकर पहुंचा प्रशासन, नाला-पुलिया कराया साफ किलनी गांव के नाला और पुलिया की सफाई कराने के बाद निकलने लगा पानी (पेज चार) चांद, एक संवाददाता। जलनिकासी की मांग को लेकर किलनी गांव के ग्रामीणों ने रविवार को चांद-भभुआ मुख्य सड़क को जाम कर दिया। वह नाला और पुलिया की सफाई कराने की मांग कर रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही प्रखंड प्रशासन और पुलिस अधिकारी जवानों के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे और स्थल का मुआयना कर सड़क से सटे चाट नाला व पुलिया की सफाई कराई, जिसके बाद गांव का पानी निकलना शुरू हो गया। बताया गया है कि बाढ़ का पानी किलनी गांव के यादव, बिंद, बनिया बस्ती के घरों में घुसा हुआ था। किलनी गांव में जाने वाले पथ के सामने व सड़क से सटे दक्षिण तरफ शर्मा जी के घर के पास चाट, नाला एवं पुलिया जाम थे, जिससे पानी नहीं निकल ...