प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 7 -- अजगरा। लक्ष्मणपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रावतपुर में बारिश होते ही परिसर में पानी भर जाता है। इस समय भी परिसर में पानी भरा है। पानी भरा होने से शिक्षकों के साथ बच्चों को भी विद्यालय आने में परेशानी हो रही है। विद्यालय परिसर में मिट्टी न डालने से जलनिकासी नहीं हो पाती। इससे बारिश होते विद्यालय परिसर तालाब बन जाता है। जलभराव से बच्चे शौचालय और हैंडपंप तक भी नहीं जा पाते हैं। विद्यालय के हेडमास्टर ने कई बार प्रधान व संबंधित अधिकारियों से शिकायत की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लक्ष्मणपुर बीडीओ सुरेश कुमार ने कहा कि समस्या की जानकारी हुई है। जल्द ही मिट्टी डलवाकर समस्या दूर कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...