मधुबनी, मई 17 -- बाबूबरही , निज संवाददाता। बीती रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश का पानी सड़कों पर जमा होने से एक ओर नारकीय स्थिति बनी है। वहीं दूसरी ओर लोगों के घरों से निकास हुआ पानी सड़कों से नहीं उतर रहा है। बाबूबरही बाजार, बेला, मुरहदी, भूपट्टी, छौड़ही सहित अन्य विभिन्न गांवों की मुख्य सड़कों पर जलनिकासी की व्यवस्था न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़कों के दोनों किनारे जल निकासी द्वार बंद रहने से ये संकट गहरा गया है। जब ग्रामीणों और आम वाहन सवारों को आने जाने में परेशानी हो रही है। वहीं बरसात करीब आते देख कर ग्रामीण क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...