मऊ, मई 9 -- मऊ। नगर पंचायत चिरैयाकोट के वार्ड संख्या 11 महतवाना का पठान मोहल्ला मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। मोहल्ले में जलनिकासी प्रमुख समस्या है। कुछ स्थानों पर बनी नालियों के ऊपर पटिया नहीं रखी गई है तो अधिकतर स्थानों पर बनीं नालिया क्षतिग्रस्त हो गई हैं। नाली खुली होने से इसमें गिरने वाले कूड़ा आदि से जगह-जगह नाली जाम हो गई है, जिससे जल निकासी में अवरोध पैदा हो रहा है। वहीं सफाई व्यवस्था भी सही नहीं होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। मोहल्ले के लोगों ने जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए समस्या समाधान की मांग की है। नगर पंचायत चिरैयाकोट के वार्ड संख्या 11 महतवाना का पठान मोहल्ला के नागरिकों के बीच हिन्दुस्तान टीम उनकी समस्या जानने पहुंची। हिन्दुस्तान टीम को अपने बीच पाकर मोहल्ले के लोग मुखर हो गए। अपन...