नवादा, जून 6 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर स्थित एक प्रमुख मोहल्ले लोहानीबिगहा में जलनिकासी की समस्या भारी पड़ रही है। इस मोहल्ले के घरों के पास गड्ढे में गंदा पानी जमा रहता है। न सिर्फ लोहानीबिगहा बल्कि इसके साथ ही केन्दुआ, प्राणबिगहा, देदौर आदि मोहल्लों में भी हालात एक समान बुरे हो कर रह गए हैं। जलनिकासी नहीं होने के कारण जलजमाव जैसी स्थिति परेशानी का सबब बनी पड़ी है। इन मोहल्लों में जलनिकासी के अभाव से उत्पन्न संकट के अलावा अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। एनएच को जोड़ने वाली सड़क के उद्धार की प्रबल जरूरत है लेकिन इस दिशा में कुछ भी सार्थक नहीं हो पा रहा है। उल्लेखनीय है कि 2022 के परिसीमन के बाद नवादा शहरी क्षेत्र में शामिल इन संबंधित मोहल्लों के वार्ड का नंबर एक है। यह वर्तमान में कई मूलभूत समस्याओं से गुजर रहा है। लगभग 10 ...