मोतिहारी, अगस्त 19 -- मोतिहारी नगर निगम के वार्ड नंबर 42 का चंद्रहिया मोहल्ला नगर निगम में शामिल होने के बाद भी शहरी चकाचौंध से दूर है। यह वार्ड करीब साढ़े तीन साल पहले ग्राम पंचायत से निकलकर मोतिहारी नगर निगम का हिस्सा बना। इस बदलाव के साथ ही वार्ड के निवासियों में उम्मीद जगी थी कि अब उन्हें शहरी सुविधाओं का लाभ मिलेगा, लेकिन उनकी उम्मीदें निराशा में बदल गईं। आज भी चंद्रहिया मोहल्ले के गलियों में कच्ची या खड़ंजा सड़कें हैं। इन गलियों में जलनिकासी के लिए नाला भी नहीं बन सका है। पक्की सड़क का अभाव :वार्ड 42 की मुख्य सड़कों का कालीकरण हो चुका है। मगर घनी आबादी वाले चंद्रहिया मोहल्ले की गलियों में अब भी कुछ सड़कें कच्ची या खड़ंजा है। कपिल देव साह, पवन कुमार ठाकुर, बिरालाल बैठा व सोनू साह कहते हैं कि राजवंशी साह के घर से महादेव ठाकुर के घर की तरफ जा...