फतेहपुर, नवम्बर 8 -- फतेहपुर। शहर की जलनिकासी व्यवस्था को सुद्रढ़ करवाकर शहरियों को जलभराव से निजात दिलाए जाने के लिए नगर पालिका द्वारा कवायद शुरू की जा चुकी है। नगर पालिका द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर नाले व नालियां बनवाए जाने का काम जल्द शुरू कराए जाने के लिए टेंडर प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। शहर के मसवानी मोहल्ले में होने वाले जलभराव के कारण यहां के लोगो को होने वाली समस्याओं को देखते हुए नगर पालिका द्वारा यहां पर नाली का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे यहां के वाशिंदो को बारिश के दौरान होने वाले जलभराव से निजात मिल सके। वहीं गणेश शंकर विद्यार्थी चौराहे से लेकर पत्थरकटा स्थित तालाब के पास तक नाले का निर्माण कराया जाएगा जिसे यहां पर स्थित नाले में कनेक्ट करके लोगो को जलभराव से निजात दिलाए जाने के लिए कराए जाने वाले नाले की टेंडर प्र...