इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- फोटो- 8 गांव की गली में भरा घरों से निकला पानी बकेवर, संवाददाता। महेवा ब्लॉक की ग्राम पंचायत असदपुर बरौली में नालियां न होने के कारण घरों का पानी गलियों में बह रहा है। जिससे ग्रामीणों को संक्रामक बीमारियों का खतरा सता रहा है। साथ ही आवागमन में भी परेशानी हो रही है। पंचायत में जल स्रोतों जैसे हैंडपंप, नलकूप आदि के पास सोखता गड्ढे बनने थे, जिससे हैंडपंप और नलकूप का जलस्तर का संतुलन बना रहेगा। जिस जगह पानी निकासी के लिए नाली नहीं है उस जगहों पर इनका निर्माण होना चाहिए था लेकिन हकीकत कुछ अलग ही बयान कर रही है। पंचायत जिम्मेदारों ने इस में भी अपने करीबियों को ही इसका लाभ दिया है। और गड्ढों का कॉलम पूरा कर लिया गया। ग्रामीण मंगोले सिंह, राकेश कुमार, मोहन ने बताया कि उनके घर के सामने गड्ढा खोदकर पानी रोका जाता है। गड्ढा...