मऊ, जून 22 -- मऊ, संवाददाता। नगर पंचायत कुर्थीजाफ़रपुर स्थित वार्ड नंबर दो और पांच में रास्ता और जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से लोगों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया गया, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है। कुर्थीजाफ़रपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो और वार्ड नंबर पांच में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। सार्वजनिक नाली न होने से लोगों के घरों का गंदा पानी गलियों और रास्ते पर बहते रहने से लोगों को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है। जलजमाव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। नगर के अबू बकर, सुलेमान, एहसान अहमद, शादाब अहमद, रिजवान अहमद अंसार का कहना है कि विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सक...