बाराबंकी, अप्रैल 18 -- रामनगर। साधारण पुर गाँव में जल निकासी की व्यवस्था न होने से मामूली बरसात में ही पानी भर जाता है। गुरुवार को हुई हल्की बरसात के बाद से ही उक्त मार्ग पर पानी भर गया। इसी गंदे पानी से होकर ग्रामीण आने जाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जलनिकासी के लिए नाली न बनने से समस्या आ रही है। इस ओर ग्राम पंचायत द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि बरसात में स्थिति विकराल हो जाएगी, इसलिए नाली का निर्माण किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...