कुशीनगर, अगस्त 14 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के कुइयां गांव में जलनिकासी की व्यवस्था न होने से बारिश का पानी ग्रामीणों के लिए आफत बन गया है। पानी से लबालब रास्तों से आना-जाना ग्रामीणों को मुश्किल हो रहा है। कुइयां गांव के लालचंद छपरा टोले पर पिच रोड से प्राथमिक विद्यालय को जोड़ने वाली सड़क पहले से ही क्षतिग्रस्त थी। अधिवक्ता रामचन्द्र के घर के सामने रेन कट से सड़क टूट चुकी है, जबकि जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। किसी तरह लोग आ-जा रहे थे, मगर बुधवार की बारिश में सड़क पर घुटनों तक पानी भरने से हालात और बिगड़ गए हैं। अब लोगों को कीचड़ और पानी से होकर ही गुजरना पड़ रहा है। नाली का निर्माण न होने से पानी टोले में भरा पड़ा है। इससे जलजनित बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीण सुभाष, हरि, अर्जुन, रंगलाल, रामधनी, घनश्याम, पिंटू और बाबूलाल न...