मऊ, सितम्बर 16 -- मऊ। जनपद के घोसी तहसील अंतर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्रामसभा सेमरी जमालपुर का बैरासी मौजा में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां की कीचड़युक्त गलियां और बदहाल रास्ते पर नाबदान का पानी जमा होने से आवागमन दुरूह हो गया है। गांव में विकास कार्यों का टोटा है और ग्रामीण बेचारे बने हुए हैं। उनकी समस्या सुनने और इसका निदान करने वाला कोई नहीं है। घोसी तहसील मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.कल्पनाथ राय के गांव सेमरी जमालपुर का बैरासी मौजा विकास से कोसों दूर है। सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं इस मौजे में बदहाल पड़ी हैं। मोहल्ले में जलनिकासी का उचित इंतजाम नहीं होने से अधिकतर रास्ते और गलियां बारहो मास जलमग्न और कीचड़ से सनी रहती हैं। ग्रा...