चित्रकूट, नवम्बर 25 -- जिले की नवसृजित नगर पंचायत क्षेत्र में लोगों को बदहाली का शिकार होना पड़ रहा है। नाले का गंदा पानी हाईवे में भरने से लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही है। स्थानीय व्यापारियों से लेकर ग्रामीण अंचलों से बाजार आने वाले लोग परेशान हो रहे है। गंदे पानी की बदबू से लोगों का आसपास की दुकानों में बैठना मुश्किल हो रहा है। दिन भर गुजरने वाले जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार अधिकारी भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे है। नगर पंचायत मऊ का पिछले तीन साल पहले सृजन हुआ था। इसके पहले मऊ कस्बा ग्राम पंचायत के तौर पर रहा है। लोगों को उम्मीदें थी कि नगर पंचायत का दर्जा मिलने से अब कस्बे में विकास की किरणें नजर आएंगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। कस्बे से होकर गुजरने वाले झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे में नाले के गंदे पानी का भराव हो रहा है। कस्...