संतकबीरनगर, अक्टूबर 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत बरौली के ग्रामीण जलनिकासी, सम्पर्क मार्ग और गंदगी का दंश झेलने को मजबूर हैं। यहां समस्या का अंबार लगा है तो कैसे ग्रामीणों का बेड़ा पार होगा। यहां बनी अंडरग्राउंड नालियों के चैम्बर टूट गए हैं। इसकी चपेट में आकर आधा दर्जन लोग चोटहिल हो चुके हैं। यहां की चिकनी मिट्टी में भारी जलजमाव के बीच बाहर निकलना ग्रामीणों के लिए सांसत भरा काम है। ग्रामीणों ने जिम्मेदारों पर गांव के विकास के प्रति नजरंदाजी करने का आरोप लगाया है। नाथनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत बरौली शायद जिले की एक ऐसी ग्राम पंचायत है जहां पहुंचने के लिए सही तरीके की सड़क तक नहीं है। वर्षों पूर्व लगाई गई इंटरलॉकिंग सड़क पूरी तरह टूटकर ध्वस्त हो चुकी है। इतना ही नहीं वाहन से जाना तो दूर की ...