संतकबीरनगर, जून 22 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत तरयापार में विकास योजनाएं केवल सरकारी भवनों में देखने को मिल रही हैं। गांवों के मोहल्लों में की ग्रामीण आबादी की दुश्वारियों पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है। गांवों में बनी सरकारी बिल्डिंग परिषदीय विद्यालय, पंचायत कार्यालय और सामुदायिक शौचालय के अलावा बाउंड्री वाल, रंग बिरंगे कलर और इमेज से खूबसूरती तो झलक रही है। परन्तु ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित दिख रहे हैं। लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर फैला रहता है। गंदगी का ढेर लगा हुआ है। गांव के अंदर मार्गों पर अधूरी इंटरलॉकिंग देखकर सौतेला व्यवहार दिख रहा है। अधिकतर को मनरेगा योजना में सम्मिलित नहीं किया गया है। सबसे अधिक परेशानी अंसारी पुरवा के लोगों को झेलनी पड़ रही है। ग्...