भागलपुर, जून 7 -- कहलगांव प्रखंड एकचारी पंचायत के वार्ड नंबर उन्नीस रामपुर खड़हरा फकीर टोला में जलनल योजना से चार दिनों से जलापूर्ति ठप पड़ी हुई है। जलनल योजना का एक परिवार ने जिनके दरवाजे पर विद्युत पोल है उसने विद्युत पोल से ही तार खोल दिया है। उक्त परिवार का कहना है कि जलनल योजना में विद्युत कनेक्शन रहने से वोल्टेज नहीं मिलता है। लो-वोल्टेज का सामना करना पड़ता है। बिजली का तार खोलने पर वोल्टेज मिल रहा है। जलनल योजना से जलापूर्ति ठप रहने से करीब 50 फकीर परिवार जल संकट से जूझ रहे हैं। दबंगों का विरोध नहीं कर पा रहे हैं। जल संकट से जूझ रहे परिवार परेशान हैं। पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता राजकमल चौधरी ने बताया कि आज ही बीस सूत्री की बैठक में इसकी जानकारी मिली है। विद्युत विभाग को इसकी सूचना दी गई है कि जलनल योजना की विद्युत आपूर्ति बहाल कर...