चतरा, नवम्बर 11 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। इटखोरी के जयप्रकाश नगर में जनरल योजना का कार्य कर रहे संवेदक में जेसीबी मशीन से अपने पाइप गाड़ने के क्रम में नाली को खोद कर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। इस घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों में आक्रोश है, ग्रामीणों का कहना है कि अब बरसात का पानी किस नाली से जाएगी वह सोचने की बात है। जलनल योजना का कार्य करवा रहे हैं संवेदक से इस विषय में बात नहीं हो पाई है, कार्य स्थल पर केवल जेसीबी चालक व अन्य मजदूर उपस्थित थे जिन्होंने कुछ भी बताने से इंकार चला गया। इस मामले में युवक प्रकाश सिंह ने कहा कि विधायक मद से ढाई लाख रुपए की राशि से इस नाली का निर्माण कुछ वर्ष पूर्व किया गया था लेकिन कार्य करवा रहे संवेदक की लापरवाही के चलते यह नाली पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। उपायुक...