नई दिल्ली, जून 2 -- ऐसे लोगों से कभी ना कभी आपका पाला जरूर पड़ा होगा, जिनकी फितरत ही लोगों से जलने वाली होती है। किसी की खुशी को देखकर अंदर ही अंदर कुढ़ना, लोगों को नीचा दिखाना; ये इनकी कुछ खूबियां होती हैं। दिक्कत वाली बात ये है कि ऐसे लोगों को पहचानना अक्सर बहुत मुश्किल होता है। क्योंकि ये मुंह पर तो इतने मीठे बनते हैं कि इन्हें देखकर लगता है कि आपके सबसे बड़े चाहने वाले यही हैं। लेकिन भीतर से ये इतने टॉक्सिक होते हैं और आपके आसपास नेगेटिविटी फैलाने का काम करते हैं। ऐसे लोग अपने फायदे के किसी भी हद तक जा सकते हैं और आपकी मेंटल पीस को भी इफेक्ट कर सकते हैं। तो चलिए आज ऐसे ही लोगों की कुछ आदतों के बारे में जानते हैं, ताकि आप इन्हें पहचान सकें और समय रहते ही इनसे दूर हो जाएं।झूठी तारीफ के पीछे मारते हैं ताना जलनखोर लोगों की पहचान अक्सर आप ...