पिथौरागढ़, फरवरी 25 -- झूलाघाट। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 55वीं वाहिनी का नेपाल सीमा से लगे जलतुरी गांव में मशरूम प्रशिक्षण शुरू हो गया है। मंगलवार को कमानडेंट आशीष कुमार के निर्देश पर एसएसबी की टीम गांव पहुंची। सहायक कमाडेंट प्रशांत कुमार मिश्रा ने प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए कहा कि सीमावर्ती गांवों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एसएसबी समय-समय पर नागरिक कल्याण कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इसके तहत ही ग्रामीणों को मशरूम प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि प्रशिक्षण का लाभ उठाकर लोग आत्मनिर्भर बन सकें और आर्थिक विकास की दिशा में कदम बढ़ाए। यहां मशरूम प्रशिक्षक दीपक पंत, सुरेंद्र आर्य, महेश पाल, हेमलता ओली, ग्राम प्रधान जगमोहन चंद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...