मथुरा, फरवरी 24 -- जलती होली से निकलने के लिए मथुरा गांव फालैन में भक्त प्रहलाद रूपी मोनू मंडा शनिवार को विधिवत पूजन कर एक माह के कठिन तप पर बैठ गये। गौरतलब है कि फालैन में जलती होली से पंडा के निकलने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। जलती होली से पंडा को निकलता देखने के लिए दूर-दूर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। होली से करीब एक माह पूर्व पंडा एक माह का कठिन तप करता है। शुक्रवार को मोनू पंडा ने ग्रामवासियों के साथ ढोल नगाड़ों के साथ भक्त प्रहलाद के जयकारों के बीच गांव की परिक्रमा की। प्रहलाद कुंड एवं प्रहलाद मंदिर के मध्य होलिका चौक पर विद्वानों द्वारा उस भूमि का पूजन किया गया, जहां होलिका दहन वाले दिन करीब 30 वर्गफुट व्यास व करीब 14 फुट ऊंचाई की विशाल होलिका की दहकती आग से मोनू पंडा निकलेगा। शनिवार को मोनू पंडा तप पर बैठ गया।

हिं...