कानपुर, नवम्बर 17 -- कानपुर देहात। पराली जलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने को लेकर कृषि विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए है। सोमवार को क्षेत्र भ्रमण कर पराली जलने की घटनाओं की रोकथाम के लिए कृषकों को जागरूक किया। जिला कृषि अधिकारी डॉ.उमेश गुप्ता व तहसीलदार अकबरपुर पवन कुमार सिंह,नायब तहसीलदार रवींद्र नाथ मिश्र एवं सहायक विकास अधिकारी कृषि ने सरवनखेड़ा क्षेत्र के कुरर्वाखुर्द गांव में किसान द्वारा खेत में जलायी गयी पराली को बुझवाया। वहीं अकबरपुर क्षेत्र के खरका गांव में बिना फसल अवशेष प्रबंधन यंत्र के प्रमोद कुमार मिश्र शंकर दयाल नगर,अकबरपुर के धान के खेत में कटाई कर रहे कंबाईन हार्वेस्टर संचालक आशिफ पुत्र इमाम अली निवासी ग्राम कदौंरा, कालपी की कंबाइन मशीन को सीज किया गया। उन्होंने कहाकि कंबाईन हार्वेस्टर को सीज कर संबंधित चालक...