फिरोजाबाद, मई 9 -- एका थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली। परिजन शमशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जलती चिता से बाहर निकाला। गांव में तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं। नगला कन्हई निवासी पोसपाल की 17 वर्षीय पुत्री प्रीति ने गुरुवार सुबह आठ बजे अपने घर पर गले में फांसी का फंदा कसकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसका शव कमरे में लटका देखा तो चीख पुकार मच गई। उन्होंने आनन-फानन में कमरे का गेट तोड़कर शव को नीचे उतारा। घटना के बारे में जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सुबह 11.30 बजे परिजन और ग्रामीण शमशाम घाट पर अंतिम संस्कार कर रहे थे। चिता में आग लगने पर किसी व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर घटना के बारे में सूचना दे दी। थाना प्रभारी रमित कुमार आर्य पुलिस फोर्स के ...