प्रयागराज, जून 5 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शृंग्वेरपुर घाट पर गुरुवार की सुबह जलती चिता पर मायका पक्ष ने पानी फेंक कर जमकर हंगामा मचाया। ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। घाट पर घंटों चली पंचायत और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शव का दाह संस्कार किया गया। मृतका के पिता ने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ जिंदा जलाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...