बरेली, दिसम्बर 29 -- फतेहगंज पूर्वी। कोहरे में दृश्यता शून्य होने पर चालक ने फतेहगंज पूर्वी इलाके में गांव उचसिया के पास कार रोक दी, लेकिन इस दौरान चालक बेहोश हो गया और कार में अचानक आग लग गई। शनिवार रात करीब 11 बजे ग्रामीणों ने कार को जलते देखा तो उसके पास पहुंचे। कार में युवक को देख उन्होंने आननफानन उसे खींचकर बाहर निकाला। चालक को बाहर निकालते ही कार कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जल गई। ग्रामीणों की सतर्कता से चालक की जान बच गई। दरअसल ग्रामीणों ने शनिवार रात गांव के बाहर कार में आग लगी देखी तो उसके पास पहुंचे। कार में एक युवक बेसुध पड़ा था। उन्होंने आननफानन लपटों में घिरी कार से उसे बाहर खींचा। इसके कुछ ही देर बाद कार आग का गोला बन गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी। पूछताछ में युवक ने अपना नाम देवेंद्र पाल बताया। वह शाहज...