नई दिल्ली, मई 19 -- हैदराबाद के चारमीनार के पास गुलजार हाउस में रविवार तड़के जो आग लगी, वो सिर्फ एक इमारत को नहीं, बल्कि एक पूरे परिवार को निगल गई। इस भीषण अग्निकांड में 8 मासूम बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई। लेकिन इस त्रासदी का सबसे हिला देने वाला दृश्य वो था, जब राहतकर्मी एक कमरे में पहुंचे। वहां एक मां ने अपनी आखिरी सांस तक चार बच्चों को सीने से लगाए रखा। शव पूरी तरह से जले हुए थे। यह ऐसा मंजर था, जिसे देख हर आंख नम हो गई और दिल कांप उठा। इमारत में लगी भीषण आग ने एक ही परिवार के 17 लोगों की जान ले ली। हादसे का सबसे मार्मिक दृश्य तब सामने आया जब राहत और बचाव कार्य में जुटे लोगों ने पहली मंजिल पर एक महिला की जली हुई लाश को चार बच्चों को सीने से लगाए हुए पाया।अग्निकांड का भयावह मंजर- चश्मदीदों की जुबानी मीर जाहिद सबसे पहले मौके पर पहु...