सिमडेगा, सितम्बर 23 -- जलडेगा, प्रतिनिध। पीएम श्री स्कूल मैदान में मंगलवार को रौतिया विकास संघ के तत्वावधान में फ़ुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के सेमीफाईनल मुकाबले में जलडेगा ने जराकेल ए को 1-9 गोल से पराजित फाईनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुक़ाबले में किनीरकेला नेर तोरपा को 5-4 गोल से हराकर फाईनल में पहुंची। वहीं फाइनल मैच में जलडेगा ने किनीरकेला को 2-1 से हराकर चैंपियन बना। विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि संघ के अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह एवं सचिव शालिग्राम सिंह ने खस्सी देकर सम्मानित किया। सफल बनाने में महाप्रसाद सिंह, सन्तोष सिंह, रामेश्वर सिंह, हेमशरण सिंह, ढोलों सिंह, लालदेव सिंह, सोनू सिंह, रामलखन सिंह, जगेश्वर सिंह आदि का अहम योगदान रहा। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...