सिमडेगा, दिसम्बर 10 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने विस सत्र के माध्यम से सरकार को पंडरीपानी से जलडेगा के पहुंच पथ का चौड़ीकरण करवाने की मांग की है। विधायक ने कहा कि जिले के जलडेगा प्रखंड को छोड़ अन्य सभी प्रखंडों को पथ निर्माण विभाग से जोड़ते हुए मजबूती प्रदान किया गया है। किन्तु जलडेगा ही एक ऐसा प्रखण्ड है जिसका पहुंच पथ अभी तक चौड़ीकरण और मजबूती का बाट जोह रहा है। जबकि एनएच 143 के पंडरीपानी से जलडेगा प्रखण्ड मुख्यालय तक का डीपीआर भी तैयार किया जा चुका है। किन्तु अभी तक स्वीकृति नहीं दी गई। विधायक ने इसी वित्तीय वर्ष में इसे स्वीकृत कर कार्य कराने की मांग की है। वहीं विधायक ने संवेदक द्वारा कम मार्जिन का बोली लगाकर काम अपने नाम आवंटित करा लेने के मामले को भी सदन में रखा है। विधायक ने कहा कि आज ऑनलाइन निविदा का प्रस...