मेरठ, जनवरी 29 -- हस्तिनापुर। नगर में जंबूद्वीप तीर्थ के समीप भारतीय वन्यजीव संस्थान जलज प्रोजेक्ट के तहत जलज तालकेतु सेंटर का उद्घाटन किया गया। केंद्र का उद्घाटन दिगंबर जैन त्रिलोक शोध संस्थान के प्रबंधक राजेश जैन ने किया। डब्ल्यूआईआई के प्रोजेक्ट असिस्टेंट पंकज कुमार ने बताया कि भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय व नमामि गंगे परियोजना के तहत भारतीय वन्यजीव संस्थान एक जलज प्रोजेक्ट संचालित कर रहा है। जिसमें गंगा किनारे कुछ केंद्र खोले जा रहे है। जिसमें गंगा किनारे रहने वाले गंगा प्रहरियों के द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प सामान की बिक्री होगी। जलज सेंटर के माध्यम से गंगा किनारे लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे महिलाएं व पुरुष आत्म निर्भर बनकर गंगा को व गंगा में रह रहे जलीय जीव को नई दिशा देने का कार्य करेगे। जिससे हमारी गंगा निर्मल बनी रहेगी। कार्यक्...