हाजीपुर, जून 14 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जल जीवन हरियाली अभियान के तहत अंतर्गत जिले में इस वर्ष 9 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे। विभागीय निर्देशानुसार 45 सरकारी तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। 540 चापाकल क़े किनारे सोख्ता का निर्माण के अलावा 20 रेन वाटर हार्वेस्टिंग, एवं 275 सरकारी भवनो पर सौर्य प्लांट स्थापित किया जाएगा। साथ ही 80 खेत पोखर के साथ 2000 एकड़ मे जैविक खेती की जाएगी। शनिवार को विकास भवन स्थित उप विकास आयुक्त के कार्यालय में जलजीवन हरियाली अभियान की समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार ने की। बैठक में जलजीवन हरियाली अभियान के साथ-साथ जिले क़े अन्य विभागों क़े नोडल पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम संचालन पर विचार विमर्श किया गया। कार्य योजना पर अब तक तैयारी की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान उप विकास आय...