प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 7 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। जल जीवन मिशन योजना के तहत घर-घर पाने पहुंचाने की सरकार ने योजना चलाई। इसके लिए कार्यदायी संस्था को कार्य दिया गया और समय से कार्य पूरा करने का भी निर्देश दिया गया, लेकिन कार्यदायी संस्था की लापरवाही से ग्रामीण परेशान हैं। रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के कई गांवों में जलजीवन मिशन योजना का कार्य अधूरा पड़ा है। भटनी के पूरे चौरिहन में पाइप लगाकर काम छोड़ दिया गया। कुछ जगहों पर नल लगे और कुछ लगह पाइप खुली ही पड़ी है। इसके साथ ही केदौरा के मोहनपुर तक पाइप बिछाई गई और नल भी लगाया गया, लेकिन मोहनपुर से जुड़े पास के पुरवे में अब तक पाइप खुली पड़ी है। नल लगाने के लिए कोई व्यवस्था ही नहीं है। इसी तरह ब्लॉक के कई और गांवों में पाइप बिछाकर कार्य अधूरा पड़ा है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। छह महीने...