लातेहार, जुलाई 4 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जलजीवन मिशन के तहत बनाए गए कई जलमीनारों की स्थिति खराब होने के कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर जिला परिषद उपाध्यक्ष,लातेहार अनीता देवी ने कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल लातेहार को पत्र भेजकर अविलंब मरम्मत कराने की मांग की है। बालूमाथ प्रखंड के धाधू पंचायत के पुरनापानी टोला में कई जलमीनारों में पानी की आपूर्ति बंद है। सुरेश उरांव, बिरसा उरांव समेत कई परिवारों को नल कनेक्शन नहीं दिया गया है। वहीं, मासियातु पंचायत के कुरियाम खुर्द गांव के साव टोला में अधिकांश घरों में नल कनेक्शन होने के बावजूद पानी नहीं पहुंच रहा है। आंधी-तूफान में टूटे पाइपों और सोलर प्लेटों की मरम्मत भी नहीं की गई है। झाबर पंचायत के कोमर गांव के पारनदी टोला में भी स्थिति दयनीय है। यहां ...