इटावा औरैया, सितम्बर 17 -- इटावा,संवाददाता। विकास का सपना दिखाकर शुरू किया गया जलजीवन मिशन अब निलोई और नगला रामसुन्दर गांव के लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। यहां करीब एक साल पहले पाइप लाइन डालने के लिए सड़कें और गलियां खोदी गईं थीं, लेकिन मरम्मत न होने से हालात बदतर हो गए हैं। बरसात में गड्ढे गहराई तक भर गए, जिससे गलियां दलदल का रूप ले चुकी हैं। निलोई की ग्राम प्रधान कुसुमलता ने बताया कि पूरे गांव की सड़कें लंबे समय से उखड़ी हैं। बरसात में गड्ढों में पानी भरने से हालात खतरनाक हो गए हैं। ग्रामीण रोजाना शिकायतें लेकर पहुंचते हैं। नगला रामसुन्दर की दो हजार से अधिक आबादी वाले गांव में आठ माह पहले खुदाई हुई थी, लेकिन मरम्मत के नाम पर कोई काम नहीं हुआ।गांव के भोले, रामू, बंटू, विजय, सुरजीत, कृष्ण पाल,छुन्नू,रामू, जीतू, बबलू और विमल ने बताया कि ...