गंगापार, जून 29 -- जलजीवन मिशन के तहत काम करने वाले कर्मचारी की बाइक देर रात अज्ञात चोरों ने गायब कर दी। पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गाँव निवासी अमरेंद्र कुमार यादव पुत्र अशर्फी लाल यादव ने मुकदमा दर्ज कराया कि वे जल जीवन मिशन के तहत काम करते हैं। पिछले चार दिन से दिघिया पुलिस चौकी के समीप दिघिया निवासी राम लाल यादव के घर के पास पाइपलाइन का काम करवा रहे हैं। शनिवार रात अपनी बाइक खड़ी करके सो गये और जब रविवार सुबह उठे, तो बाइक गायब हो चुकी थी। तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...