लोहरदगा, दिसम्बर 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण-दो और जल जीवन मिशन की जिला स्तरीय समीक्षा समाहरणालय में हुई।स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ओडीएफ 2024-25 में सभी प्रखंडों में निर्माणाधीन एवं शौचालयों की स्थिति, ओडीएफ 2025-26 में नए लक्ष्य व वित्तीय व्यय की स्थिति, ओडीएफ प्लस माडल गांव के लिए मिले लक्ष्य और फाइव स्टार माडल गांव, गांवों में कचरा उठाव वाहन की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता, गोबर धन योजना, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, पीडब्ल्यू के संचालन के लिए बिजली और मशीनों की विवरणी, कम्युनिटी सैनिटरी कम्प्लेक्स की समीक्षा की गई। लक्ष्य को वित्तीय वर्ष में ही पूर्ण करने को कहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...