कौशाम्बी, अगस्त 6 -- पइंसा, हिन्दुस्तान सवांद। सिराथू ब्लॉक के जलालपुर टेगाई गांव में जलजमाव की समस्या को दूर कराने पहुंचे सचिव के साथ गांव के दबंगों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी तक डे डाली। घटना के बाद डरा सहमा सचिव शहजादपुर चौकी पहुंचकर मामले की तहरीर पुलिस को सौंपा जलालपुर टेगाई गांव में तैनात सचिव पूरनचंद ने शाहजादपुर पुलिस चौकी को शिकायत पत्र देकर बताया कि जलालपुर टेंगाई गांव में जलजमाव की समस्या की शिकायत मिली थी। इस पर वह बुधवार दोपहर दो मजदूरों को साथ लेकर गांव के रास्तों में एकत्रित पानी को बाहर करवाने पहुंच। उसने मौके पर काम शुरू कराया तभी गांव के अमर सिंह पहुंचे और गाली गलौज करना शुरू कर दिया। गाली गलौज करने के बावत जब सचिव ने पूछा तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर डरा सहमा सचिव मौके से भागकर ग्राम...