मधुबनी, नवम्बर 1 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति जस की तस बनी हुई है। बारी टोल, लक्ष्मी सागर, राघोनगर, अस्पताल रोड, मनिहार मोहल्ला, संतु नगर, उगना कॉलनी, गदियानी बाजार, लोहापट्टी, शनिचर स्थान, बीएन झा कॉलनी, आदर्श नगर, चकदह, रांटी, बसुआरा सहित एक दर्जन से अधिक इलाकों में पानी अब भी नहीं निकला है। लोगों के घरों, गलियों और रास्तों में बजबजाता नाले का पानी जमा है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। आंबेडकर नगर में बिलटू राम के घर के सामने और हनुमान मंदिर गली में हमेशा जलजमाव की समस्या बनी रहती है। इन सभी स्थानों पर बच्चों के गिरकर जख्मी होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। लगभग 50 हजार की आबादी वाले इन इलाके में स्थानीय लोगों का जीना दुभर हो गया है। इन सभी सड़कों से राहगीरों के लिए आवागमन मुश्किल हो गया ह...