बिहारशरीफ, अगस्त 20 -- जलजमाव से 15 सौ बच्चों को स्कूल जाने में हो रही फजीहत नूरसराय बाजार के रहवासियों को बीमारी का सता रहा डर एक दशक से जारी है परेशानी, कई परिवार घर छोड़ने को मजबूर फोटो : बाजार पानी : नूरसराय बाजार की गली में महीनों से हुआ जलजमाव। नूरसराय, निज संवाददाता। बाजार में जलजमाव की समस्या विकराल हो चुकी है। लोगों का जीवन दूभर हो चुका है। जलजमाव से आम जन परेशान हैं। वहीं इस मार्ग से आने-जाने वाले 15 सौ से अधिक बच्चों को स्कूल जाने में फजीहत हो रही है। बाजारवासियों को डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों के होने का डर सता रहा है। लगभग एक दशक से बारिश के दिनों में इस बाजार का यही हाल है। इस कारण दर्जनों परिवार घर छोड़कर जा चुके हैं। एक दशक से चली आ रही यह समस्या मानसून के दौरान और भी भयावह हो जाती है। इससे बाजार में व...