मोतिहारी, जून 27 -- मोतिहारी, एक संवाददाता। शहर के छतौनी चौक एनएच 28 किनारे स्थित सब्जी मंडी जिला मुख्यालय की सबसे बड़ी थोक सब्जी मंडी में शामिल है। लेकिन आज सब्जी मंडी की हालत बेहद खस्ताहाल है। सुबह से पूरी मंडी सब्जी की दुकानों से गुलजार रहा करती है। लेकिन इधर, एनएच के चौड़ीकरण को लेकर सड़क को काटे जाने से यहां पूरा जलजमाव हो गया है। ऐसे में सब्जी विक्रेता इधर-उधर दुकान लगाने को विवश हैं। बारिश होने पर सब्जी मंडी की रौनक ही गायब हो गयी है। लोग जाना नहीं चाहते हैं। वहीं बाजार के आलू मंडी में भी सावधानी से जाना पड़ता है। लखौरा के लक्ष्मण साह मंडी में सब्जी खरीदने के लिए आए हुए हैं। जल जमाव व कीचड़ के कारण मंडी में जाने में काफी परेशानी हो रही है। मठिया जिरात के संजय प्रसाद बताते हैं कि सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए मिट्टी हटाया गया है। इससे मंडी ...