सीवान, अक्टूबर 6 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित के दोन गांव में दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। फिलहाल बारिश रुकने के बाद दोन बजार में जलजमाव की स्थिति उत्पन हो गई है। ग्रामीणों और दुकानदारों ने बताया कि करीब 20 दुकानों में पानी घुस गया है। वही सड़क पर नाले का पानी लगने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव के सड़क पर नाले का पानी लगातार जमा रहता है। जिससे आने जाने में लोगों को काफी असुविधा होती है। वही कई बार मोटरसाइकल, साईकिल और पैदल चलने वाले अधिकतर लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। जबकि इसकी सूचना बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, जिला पार्षद , प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, समेत कई आला अधिकारियों को दिया गया। लेकिन कई बार शिकायत के बावजूद भी इस समस्या का कोई स्थ...