छपरा, अगस्त 3 -- छपरा, एक संवाददाता। शहर की अधिकांश सड़कें लगातार हो रही बारिश के पानी से बदहाल हो गई हैं। दो -चार मुख्य सड़क को छोड़कर सभी सड़कों पर पानी लगा है। नाला व सड़क जलजमाव के कारण बराबर दिखाई पड़ रहा है। नाले के टूटा स्लैप इस जलजमाव में खतरनाक साबित हो सकता है। वार्डो की सड़कें ग्रामीण सड़कों से भी बद्तर बन गई है। हांलांकि सौ से अधिक सड़क व नाले का टेंडर किया जा चुका है। कहीं कहीं नाला का निर्माण भी किया जा रहा है। शहर के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों के अधिकतर वार्डो की सड़क व नाले की निर्माण की दिशा में अबतक निगम की ओर से कोई प्रयास नहीं किया गया। इन जगहों के लोग बरसात में भी नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं। सलेमपुर मुख्य सड़क है जहां जलजमाव के कारण राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। दुकानदार और परेशान हैं। वही पंचायत भवन से ...