बिहारशरीफ, अगस्त 2 -- जलजमाव से शहरवासी परेशान, पैदल चलना भी हुआ मुश्किल चंडी नगर पंचायत में विकास के नाम पर दिखावा फोटो : चंडी रोड : चंडी शहर की सड़कों पर भरा गंदा पानी। चंडी, एक संवाददाता। चंडी नगर पंचायत में शामिल हो चुका है। इसे शहर का दर्जा मिल चुका है। लेकिन, यहां विकास के नाम पर सिर्फ दिखावा है। इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। विकास के नाम पर शून्य है। शहर की कर्ठ सड़कें गंदगी व जलजमाव से लबालब है। शहरवासियों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। बरसात होते ही जैतीपुर से चंडी की ओर जाने वाली सड़कों पर पानी भर जाता है। इस रास्ते से पैदल या बाइक, साइकिल से गुजरने वाले लोगों को काफी फजीहत हो रही है। उन्हें गंदा पानी से होकर जाना पड़ रहा है। वहीं तेज रफ्तार आती गाड़ियों से आसपास से जाते लोगों के कपड़े खराब हो जाते हैं। जैतीपुर के पास...